Independence Day 2024: लालकिले से PM Modi का संबोधन, Surgical Strike पर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-08-15 12

Independence Day 2024 Live: देशभर में लोग आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहे हैं और सुबह की शुरूआत पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन से होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले (red fort) की प्राचीर से तिरंगा फहराया है और लगातार 11वीं बार देश को संबोधित किया। अपने संबोधन से वो देश में तमाम विषयों पर बात करते हैं और पूरे जोश के साथ देश को और मजबूत बनाने प्रण लेते हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी (narendra modi) ने देश के तमाम मुद्दो गांव, शहर, बिजली, सुरक्षा महिला पर क्या कहा आीए बताते हैं।

#IndependenceDay2024 #IndependenceDay2024 #PMModi #PMModionIndependenceDay #Redfort #Celebrating78 #
~HT.178~ED.346~PR.85~GR.122~

Videos similaires